राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की सरकार ने आज 9 जिलों और 3 संभाग को खत्म करने का एलान कर दिया है। ऐसे में 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। भजनलाल सरकार ने केबिनेट बैठक में आज यह फैसला लिया है। जिसके बाद एक बार फिर राजस्थान का नक्शा बदल जाएगा। निर्णयों के अनुसार अब एक बार फिर चुरू जिला सीकर की बजाय बीकानेर संभाग में आ जाएगा।
पहले भी चुरू बीकानेर में था। नए संभाग का एलान होने के बाद चुरू सीकर संभाग में चला गया था लेकिन अब फिर से चुरू बीकानेर में रहेगा। वहीं अनूपगढ़ जिले को समाप्त करने से नए आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। अनूपगढ़ के नेताओं का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद तो हमे जिला मिला था लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है जो अनुचित है।
भजनलाल सरकार ने अनूपगढ़ जिले को खत्म कर दिया है। ऐसे में छतरगढ़,खाजूवाला जो कि अनूपगढ़ जिले में शामिल हो रहे थे वो विवाद भी खत्म होता नजर आ रहा है। बता दे कि गहलोत सरकार के समय अनूपगढ़ जिले की घोषणा के बाद छतरगढ़,खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने की तैयारी की जा रही थी। जिसके चलते वहां के लोगों के विरोध किया था। ऐसे में अब खाजूवाला और छतरगढ़ के विवाद पर भी विराम लग जाएगा।
Leave a Comment