HTML tutorial

मैनेजर को जबरन गाड़ी में बिठाया और छीन ले गए सोने की चैन-Bikaner News 




Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जबरन गाड़ी में बिठाकर मारपीट करेन और चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में मैनेजर वारी कंपनी सोलर प्लांट तनुज व्यास ने गजेन्द्र ङ्क्षसह,चैन ङ्क्षसह,पंकज सिंह,रेवंत सिंह,मुकेश,देवराज,गणेश,रामूनाथ,रतनसिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आरटीएस कंपनी पीएसएस गेट के सामने लाखूसर में 10 अप्रैल की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह प्लांट में मैनेजर है। आरोपीगण ने उसके साथ मारीट की और जबरन गाड़ी में बिठाकर सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!