राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले शिवकुमार प्रजापत ने संजीत,ओमप्रकाश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हरिराम जी मंदिर के पीछे पुरानी लाइन गंगाशहर में 20 फरवरी की रात की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर आए। आरोपित ने उसकी दुकान पर आकर शराब के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपित ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ की और मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी दुकान के गल्ले से 2400 रूपए,एसबीआई बैंक का चैक निकालकर ले गए और मंा-बहन की गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment