राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान एवं मां के लाडले ग्रुप के द्वारा स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर 7 फरवरी 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष मुरली पंवार ने बताया कि आज मंदिर प्रांगण में रक्तदान पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत व कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी और उपस्थित गणमान्य महानुभावों के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। 7 फरवरी को होने वाले विशाल रक्तदान के लिए सभी ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक रक्तदान करवाएंगे । बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम के सहयोग से रक्त कोष के लिए रक्तदान किया जाएगा। जिसमें आप सभी से आग्रह किया जाता है कि 7 फरवरी 2025 को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर किसी को जीवन दान प्रदान करें इस अवसर पर भंवरलाल सांखला, मूलचंद पवार, रामलाल पवार, रावत सांखला हरिकिशन पवार, धर्मेंद्र सुथार, ओम पवार, दुलीचंद पवार, चंद्र प्रकाश गहलोत, सुरजा राम परिहार, प्रेम कुमार गहलोत, सांवरलाल पवार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Leave a Comment