Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध खनन के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में यह कार्रवाई की है। आईजी ओमप्रकास पासवान,एसपी कावेन्द्र सागर के आदेशानुसार अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने कोलायत,गजनेर,रणजीतपुरा क्षेत्रों में अवैध खनन के 9 मुकदमें दर्ज किए गए। पुलिस ने इस दौरान पांच वाहनों को सीज किया साथ ही 82 टन अवैध खनन को जब्त किया है। पुलिस टीमों ने 4 ट्रक व 1 ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
तीन थानों की टीमों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई,24 घंटे में 9 मुकदमें दर्ज-Bikaner News
