politics news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एनडीए गठबंधन को झटका लगा है। एनडीए की एक सहयोगी पार्टी ने साथ छोड़ दिया है। खबर बिहार से है। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है सियासी हलचल भी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का साथ छोडऩे की घोषणा की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आज तक हम बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का हिस्सा थे लेकिन आज से हम एनडीए के सहयोगी नहीं हैं। बता दें कि पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई हैं।
