Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूूज,नेटवर्क। प्रदेश में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस गुजरात,एमपी मॉडल अपनाने जा रही है। इसी के तहत 30 आब्जर्वर भी बनाए गए है जो कि सभी दूसरे प्रदेशों के है। ऐसे में कांग्रेस ने 30 नेताओं को संगठन सृजन अभियान के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। ऑब्जर्वर बनाए गए नेताओं की देखरेख में हर जिले के जिलाध्यक्षों का पैनल बनेगा।


आब्र्जवर बनाए गए नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की जिलाध्यक्षों के पैनल पर राय देंगें। ऑब्जर्वर और तीनों नेताओं की राय के बाद यह पैनल राहुल गांधी को भेजा जाएगा। राहुल गांधी की मंजूरी के बाद जिलाध्यक्षों की नए सिरे से नियुक्ति की जाएगी।






