खौफनाक वारदात: पत्नी का गला दबाकर की हत्या,बोरे में डाला शव को और आराम से सोता रहा बच्चों के पास,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में डालकर गढ्ढे में डालने की खौफनाक खबर सामने आयी है। घटना प्रदेश की राजधानी जयपुर से जुड़ी है। जहां पर विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को बोरे में डाला और गढढ़े में डाल दिया। इतना ही नहीं बोरे में रखे शव के ऊपर कबाड़ का सामान रखकर छिपा दिया।
शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वीकेआई क्षेत्र में दिल्ली बाइपास के पास चंदीजा की ढाणी स्थित गौरव खाती के कबाड़ीखाने में काम करने वाले मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को छिपा दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भागने की तैयारी कर रहे शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक दिन पहले ही पत्नी फरहीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को बोरे में भरकर गड्ढे में दबा दिया था। इसके बाद एफएसएल टीम की मदद से कबाड़ हटवाकर शव को बाहर निकाला गया।
आरोपी ने साजिश के तहत गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पत्नी को कबाड़ गोदाम चलने के लिए कहा। रास्ते में एक पुलिया के नीचे सुनसान जगह देखकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जीवित बचने की आशंका में उसने रस्सी से भी गला काफी देर तक दबाए रखा।
इसके बाद शव को अर्द्धनग्न अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में भरकर कबाड़ के नीचे छिपा दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी फरहीन कुरैशी रोज़ाना छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!