You are currently viewing हनुमान बेनीवाल का पहले काटा कनेक्शन अब बंगला खाली करने का नोटिस- MP Hanuman Beniwal

हनुमान बेनीवाल का पहले काटा कनेक्शन अब बंगला खाली करने का नोटिस- MP Hanuman Beniwal

 MP Hanuman Beniwal राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के लिए समस्याएं खत्म नहीं हो रही है। बुधवार को नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन काटने के बाद अब आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। नागौर सांसद सांसद हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने के लिए संपदा अधिकारी एंव अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) ने गुरुवार को उन्हें बेदखली नोटिस जारी किया है।

हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को भी सरकारी आवास खाली नहीं करने पर बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। आदेश के अनुसार इन्हें 11 जुलाई तक घर खाली करना होगा।

जानकारी के अनुसार विभाग ने पूर्व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एक परिवाद दायर किया था। जिसमें बताया गया कि ज्योति नगर और जालूपुरा स्थित सरकारी आवासों को लेकर विधायक नहीं होने पर भी जनप्रतिनिधियों ने आवासों को खाली नहीं किया है और उन पर अभी तक जनप्रतिनिधियों का ही कब्जा है।

हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित निवास बिल बकाया होने के पर बुधवार को बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उनके निवास पर ही आरएलपी का कार्यालय है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है।