You are currently viewing भाजपा कार्यकर्ताओं पर नाराज हुए प्रदेशाध्यक्ष राठौड़,बोले-घर पर आकर कोई काम का पुछेगा ये उम्मीद ठीक नहीं,पढ़ें खबर-bjp rajasthan 

भाजपा कार्यकर्ताओं पर नाराज हुए प्रदेशाध्यक्ष राठौड़,बोले-घर पर आकर कोई काम का पुछेगा ये उम्मीद ठीक नहीं,पढ़ें खबर-bjp rajasthan 

bjp rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज कार्यकर्ताओं को लेकर नसीहत दी साथ ही नाराजगी भी जतायी। बीजेपी कार्यालय में आज पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर आयोजन था। कार्यक्रम के बाद मदन राठौड़ मीडिया से बात कर रहे थे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को कड़े शब्दों में पार्टी कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- अगर कार्यकर्ताओं को कोई काम करवाना है या कोई समस्या है तो उन्हें खुद आना पड़ेगा।

 

राठौड़ ने कहा- मैं प्रतिदिन कार्यालय में सभी से मिलता हूं। उनकी बात को आगे भी पहुंचाता हूं। मुख्यमंत्री भी खुद जनसुनवाई करते हैं। जनसुनवाई में जाना चाहिए।देखिए, आपके घर आकर आपको पूछे, यह उम्मीद करना तो ठीक नहीं है। आना तो पड़ेगा। अगर घर पर बैठे-बैठे भी कुछ करवाना चाहो तो संपर्क तो करना पड़ेगा, तभी पता चलेगा।दरअसल, प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही संगठन के मंच पर कार्यकर्ता समय-समय पर उनके काम नहीं होने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। शनिवार को भी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी।