डिप्टी सीएम की गाड़ी पर पथराव,गोबर,चप्पलें फेंकी,नेताजी दरोगा से बोले-आग लगा दूंगा,पढ़ें खबर-Bihar Election

Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव: पहले फेज में 121 सीटों पर वोटिंग जारी
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 18 जिलों में वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक इन सीटों पर 42.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। 121 सीटों में से 104 सीटों पर एनडीए और गठबंधन में सीधा मुकाबला है। वहीं 17 सीटों पर त्रिकोणीय सघंर्ष है। लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव हुआ है। गाड़ी पर गोबर, चप्पलें फेंकी गईं। गुस्साए डिप्टी सीएम ने कहा, ‘ये सब राजद के गुंडे हैं। NDA जीत रहा, तो इन्हें तकलीफ हो रही है। इन सब की छाती पर बुलडोजर चलेगा।

वोटिंग से जुड़े बड़े अपडेट
मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इसे लेकर, लोगों में आक्रोश हैं। वोटर्स इसे साजिश बता रहे हैं।
बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे।
वोटिंग प्रोसेस देखने के लिए 7 देशों से 16 डेलिगेट्स की टीम बिहार पहुंची है। इनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि आए हैं।

 

सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर जिला) और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया।
मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इसे लेकर, लोगों में आक्रोश हैं। वोटर्स इसे साजिश बता रहे हैं।
मनेर से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र आईडी कार्ड मांगने पर भड़क गए। उन्होंने दरोगा को धमकाते हुए कहा- यहीं आग लगा दूंगा। राजद विधायक का कहना है कि प्रशासन को मतदाता पहचान पत्र चेक करने का अधिकार किसने दिया।
सारण के मांझी सीट से सीपीआई प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!