राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से शुरू हुआ आंदोलन अब विराट रूप ले रहा है। जिसके चलते आज जोधपुर बंद बुलाया गया है। पर्यावरण प्रेमियों द्वारा आज जोधपुर बंद करवाया गया। जिसके चलते आज सुबह से ही जोधपुर का अधिकांश बाजार बंद है। बता दे कि अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा लगातार राज्य वृक्ष खेजड़ी को काटने के विरोध में यह बंद बुलाया गया है।
इसकी शुरूआत बीकानेर से हुई थी। सबसे पहले पर्यावरण प्रेमियों ने बीकानेर बंद बुलाया था। जिसके बाद अब जोधपुर बंद करवाया गया है। आगामी दिनों में अखिला भारतीय विश्रोई महासभा व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में बंद की योजना प्रस्तावित है। बता दे कि प्रदेश में सोलर के लिए तेजी से राज्य वृक्ष खेजड़ी काटी जा रही है। जिसका अखिल भरातीय विश्नोई महासभा और सर्वसमाज विरोध कर रहा है। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए कानून की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।
आज बंद के दौरान जोधपुर में युवाओं का हुजुम दिखा और पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन से समर्थन मांगते हुए बाजार बंद करवाया गया। लगातार सोशल मीडिया पर भी जोधपुर बंद ट्रेडिंग कर रहा है करीब 11 हजार पोस्ट बंद के समर्थन में खबर लिखे जाने तक हो चुकी है।
Leave a Comment