Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज विभिन्न मांगो को लेकर निवर्तमान पार्षद ने आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। वार्ड नं. 71 के निवर्तमान पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने आज निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और बताय कि इस तरीके से उनके वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
हाटीला ने बताया कि बिना आयुक्त के संज्ञान में लाए ही वार्ड से कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। वहीं ऑटो टीपर करीब 400 घरों से लंबे समय से कचरा तक लेने नहीं आ रहे हैं। हाटीला ने मंाग कि है कि जल्द से जल्द जांच कर जुर्माना लगाया जावे अन्यथा विरोध प्रदर्शन कर निगम को ध्यान में दिलाया जाएगा। इस दौरान पूनम हाटीला साथ में रहें।