राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की पिटाई करने की खबर सामने आयी है। घटना सूरतगढ़ थाना इलाके के इंदिरा सर्किल इलाके में 9 जुलाई की रात की है। आरोप है कि प्रिंसिपल एक युवती और एक साथी अधिकारी के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में बैठा था।
तीनों को प्रिंसिपल की पत्नी ने मौके पर पकड़ लिया।इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने प्रिंसिपल और उसके साथी की पिटाई कर दी। वहीं, आरोपी की पत्नी और कार में बैठी युवती की बीच भी सड़क पर मारपीट हुई। पुलिस के अनुसार मामला पारिवारिक है। आरोपी जसवीर स्कूल में प्रिंसिपल है। जसवीर और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।
पत्नी ने 9 जुलाई को दी शिकायत में बताया कि मैं अपने छोटे बेटे के साथ स्कूटी पर इंदिरा सर्किल खाना लेने जा रही थी। रास्ते में पति की कार खड़ी देखी। उसमें पति के साथ नरेश बैठा था। नरेश एजुकेशन डिपार्टमेंट में अतिरिक्त मुख्य शिक्षा ब्लॉक अधिकारी है। उनके साथ ही कार में एक लड़की भी थी। मुझे सामने से आता देख पति ने कार को तेजी से भगाया और मेरी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सम्बंध में प्रिंसिपल की पत्नी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज भी किया गया है।