राजस्थान 1st न्यूज़ बीकानेर, 17 सितंबर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए 25 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बताया कि मानसून सहित विभिन्न कारणों से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। बीडीए द्वारा इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शहरी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए 25 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। इन सड़कों का कार्य प्रारम्भ हो गया है। बीडीए द्वारा इनकी पूर्ण मॉनिटरिंग की जाएगी तथा आने वाले कुछ समय में यह सड़कें दुरुस्त होने से आमजन को आवागमन में सुविधा होगी।
पार्कों के लिए तीन करोड़ के कार्यादेश जारी
वृष्णि ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक उद्यान हरे-भरे हों तथा इनमें आकर्षक लाइटिंग, वॉकिंग ट्रैक आदि हों। इसे ध्यान रखते हुए सार्वजनिक उद्यानों का विकास करवाया जाएगा। इसके लिए भी तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। यह कार्य प्रारम्भ भी हो चुके हैं।
बजट घोषणाओं के तहत विभिन्न कार्यों का प्रावधान
बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की अनुपालना में भी बीडीए द्वारा विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें कबीर वाटिका के विकास के लिए 55 करोड़, बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ तथा कोठारी अस्पताल के पास से नाला निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया को बीडीए द्वारा आधारभूत सुविधाओं के विकास सहित अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।