पायोनियर एकेडमी के होनहार ने किया कमाल,लक्ष्य रहे अव्वल





HTML tutorial
HTML tutorial

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्रों के मुकाबले में छात्राएं आगे रहीं। वहीं पायोनियर एकेडमी द्वारा पहले ही वर्ष में शानदार परिणाम देते हुए परचम लहराया है।
पायोनियर एकेडमी के छात्र लक्ष्य गौतम ने लगभग 97 प्रतिशत अंक हासिल किये। लक्ष्य गौतम ने फिजिक्स एवं केमिस्ट्री में सत प्रतिशत अंक हासिल किए गए जबकि बायो के अंदर 98 अंक प्राप्त किये। पायोनियर एकेडमी के कई और छात्रों ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किया।

इस उत्कृष्ट रिजल्ट के द्वारा पायोनियर एकेडमी ने सिद्ध किया कि इस क्षेत्र में नीट,आईआईटी,9वीं से 12वंी तक के लिए यह सर्वोत्तम अकादमी है जहां पेरेंट्स विश्वास के साथ अपने बच्चों को भेज सकते हैं। पायनियर अकैडमी इस क्षेत्र की पहली ऐसी कोचिंग है जहां अकादमिक क्षेत्र एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में बराबर ध्यान दिया जाता है ताकि न केवल स्टूडेंट का सिलेबस समय पर हो बल्कि उच्च क्वालिटी का अध्यापन भी हो। शानदार परिणाम पर संस्था के सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!