Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत ओर दो लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के माधोगढ़ और बीठनोक के बीच की है। जहां पर आज दिन में मिनी ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें एक की मौत हो गयी। वहीं दो लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक सांखला फांटा की तरफ से आ रहा था और मोटर साइकिल पर सवार दो पुरुष व एक महिला बज्जू की तरफ जा रहे थे।
माधोगढ़ और बीठनोक बीच में दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस थाना कोलायत में सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 में में कोलायत हॉस्पिटल लेकर आए। इस हादसे में एक की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है।