राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज से बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गयी है। आज दोपहर को वंदे भारत देखने के लिए गया एक नाबालिग लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी है। जहां पर 15 वर्षीय बच्चा शीशपाल स्कूल से आने के बाद वंदे भारत ट्रेन देखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों के हाल बेहाल है और आमजन से अपील की है कि कहीं भी दिखे तो तुरंत सूचना दे। इस सम्बंध में किसी को भी जानकारी मिले तो 7568620362,9680013991 पर सूचना दें।





