राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्नोई महासभा द्वारा आज बीकानेर बंद बुलाया गया था। जिसे सर्वसमाज ने समर्थन दिया। विश्नोई महासभा द्वारा बीकानेर बंद शांतिपूर्ण रहा। बीकानेर बंद के दौरान लॉरेंस का पोस्टर भी चर्चा का विषय बन गए। दरअसल बंद के दौरान एक युवा के हाथ में लॉरेंस का पोस्टर दिखाई दिया। कुछ गणमान्य लोगों के टोकने के बाद उस पोस्टर से लॉरेंस का फोटो हटा दिया गया। इस पोस्टर पर लॉरेंस का नीचे की साइड में फोटो लगा हुआ था। वहीं ऊपर जीव बचाओं पर्यावरण बचाओ क स्लोगन लिखा हुआ था। बीकानेर पुलिस इस घटनाक्रम के हर पहलू की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी और बीकानेर बंद शातिपूर्ण रहा। शाम केा कलक्टर के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई जो कि बेनतीजा रही। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला कलक्टर ने कहा कि इसमें राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई की जानी है। ऐसे में हम प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे। अब आने वाली 30 दिसम्बर को मुकाम में पर्यावरण प्रेमियों की बड़ी बैठक होगी। जिसमें आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। राज्य सरकार के पाले में गेंद के जाते ही अब आंदोलन राज्य व्यापी बनता नजर आ रही है।
Leave a Comment