राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर पूर्व की विधायक और बीकानेर राजपरिवार की सदस्या सिद्धि कुमारी द्वारा आज गंगाशहर स्थित निशुल्क कोचिंग की संस्थान सृजन भविष्य का में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष और सेटअप का लोकार्पण किया गया। संस्थान से जुड़े छगनलाल मूंड और रामनिवास गोदारा ने बताया कि विद्यार्थियों के निशुल्क शिक्षण के लिए SUNRISE FOUNDATION TRUST , BIKANER द्वारा एक नया कक्ष निर्मित किया गया जिसका लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान से जुड़े सभी सदस्य और भामाशाह उपस्थित रहे। संस्थान के अक्खाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष राधा चौधरी,भामाशाह मोनिका गोदारा, गोविंद सारस्वत, अभिषेक आचार्य, हेमंत कातेला, अजय जैन, कोजाराम सियाग (प्रदेशाध्यक्ष,NMOPS राजस्थान) सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment