आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई,पढ़ें खबर-ITR Fileing Last Date 

ITR Fileing Last Date राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर के खत्म होने से 12 मिनट पहले लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। एक दिन के लिए बढ़ाते हुए 16 सितंबर कर दिया है। सीबीडीटी प्रवक्ता आयकर आयुक्त वी. राजिथा की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख, जो मूल रूप से 31 जुलाई 2025 थी और पहले 15 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। अब इसे 16 सितंबर तक और बढ़ा दी गई है।

 

बता दें कि 15 सितंबर को पूरे दिन ई-फाइलिंग पोर्टल पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से कई तरह की तकनीकी समस्याएं आती रहीं। अनेक उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायतें की, कि वे लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, पोर्टल के धीरे चलने, वार्षिक सूचना विवरण और कर सूचना सारांश डाउनलोड नहीं हो रहा, और कर भुगतान में भी परेशानी आ रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!