india vs aus women cricket match series राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत और आस्ट्रेलिया की वुमेन टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला भी यहीं खेला गया था, जिसमें जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली।
भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में बने रहने और ऑस्ट्रेलिया को अजेय बढ़त बनाने से रोकने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम किया जाए। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए स्मृति मंदाना और प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 4 ओवर में बिना किसी विकेट गवां 22 रन बना लिए है।
ये है भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें
भारतीय महिला टीम- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशली गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट।