बीकानेर के पत्रकार अगर देंगे अच्छे सुझाव तो पीएम से चर्चा करेंगे केन्द्रीय मंत्री मेघवाल,पढ़ें खबर


राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र को अगर जीवित रखना है तो विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों ढंग से काम करे। लेकिन ये तीनों तभी ढंग से काम करेंगी जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया ढंग के काम करेगा।

मेघवाल गुरुवार को जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित बीकानेर प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने बीकानेर प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया, महासचिव विशाल स्वामी, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी समेत पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत श्री विमर्शांनंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया और मुदित खंजाची ने की।


सोशल मीडिया दुधारू तलवार, इसका सही इस्तेमाल जरूरी
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मेघवाल ने सोशल मीडिया को दुधारू तलवार बताते हुए कहा कि यह एक साथ बहुत से लोगों तक पहुंचती है तो अवसर है लेकिन अगर कोई गलत खबर फैल जाए तो उसे रोकना चैलेंज है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ नई तकनीक आना स्वाभाविक है इसे रोका नहीं जा सकता लेकिन इसका सही उपयोग होना जरूरी है।

 

21 सदी तभी भारत की होगी, जब हम नवीनतम तकनीक अपनाएंगे
मेघवाल ने कहा कि हम कहते हैं कि 21 वीं सदी भारत की होगी लेकिन इसके लिए हमें नवीनतम तकनीक भी अपनानी होगी। अब एआई, रोबोटिक्स, थ्री डी तकनीक, मशीन लर्निंग का युग है। लेकिन इनका सही इस्तेमाल होना भी जरूरी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज उपयोगी भी है, चैलेंज भी है, दुरुपयोग भी हो सकता है।

 

पत्रकारों के अच्छे सुझावों पर बीकानेर डिक्लेरेशन घोषित करवा सकते हैं
उन्होंने कहा कि आईटी कानून या किसी अन्य नए कानून की जरूरत इत्यादि को लेकर बीकानेर के पत्रकार कुछ अच्छे सुझाव दें तो उन पर प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर चर्चा कर सकता हूं और उसे बीकानेर के पत्रकारों द्वारा जमीनी स्तर से लिए सुझाव मानते हुए बीकानेर डिक्लेरेशन भी घोषित करवा सकते हैं। मेघवाल ने पत्रकारों को वंदे भारत से दिल्ली आने और संसद भवन विजिट करवाने की बात भी कही।

समारोह में इससे पूर्व लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत श्री विमर्शानंद महाराज ने संबोधित करते हुए असत से सत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की बताई। उन्होंने कहा कि पत्रकार संन्यासी की तरह असंग व निसंग होकर कार्य करें तो समाज का हित होगा। बिश्नाराम सिहाग, और मुदित खंजाची ने भी समारोह को संबोधित किया। इससे पूर्व प्रेस क्लब के महासचिव विशाल स्वामी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने प्रेस क्लब की आगामी रूपरेखा प्रस्तुत की। रवि विश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रेस क्लब के इतिहास के बारे में जानकारी दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!