Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो रहे है। कई जिलों में लगातार बाढ़ के हालात बन रहे है। इसी बीच मौसम विभाग ने रात 11 बजे तक प्रदेश करीब एक दर्जन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रात 8 बजे से 11 बजे तक अलग-अलग आंशका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 बजे तक अलवर,अजमेर,बीकानेर के आसपास के क्षेत्रों में हल्ी से भारी वर्षा का दौर को लेकर आंशका जताते हुए ऑरेंंज अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,भरतपुर,झुझुनूं,जयपुर,नागौर,चुरू,सीकर के आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आंशका जतायी है। बता दे कि गुरूवार सुबह से ही बीकानेर में रिमझिम का दौर चला जो कि दोपहर तक जारी रहा। जिसके चलते गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना बना रहा।