Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में वोट चोरी की जंग के बीच अब कांग्रेस अभियान चलाने जा रही है। जिसकी शुरूआत 18 सितंबर से होगी। इसी के चलते 18 सितंबर को बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक और वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम और बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक सिमला नायक,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के लिए बीकानेर शहर के लिए नियुक्त प्रभारी शबनम गोदारा भी मौजूद रहेगी। जिनके सानिध्य में हस्ताक्षर अभियान चलेगा
बीकानेर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में होने वाली इस अति आवश्यक बैठक और वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारी, बीकानेर शहरकांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल,मंडलअध्यक्ष एनएसयूआई इंटक,विभागो, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी, निवर्तमान पार्षद/पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद और कांग्रेसी विचारधार से जुड़े सभी संगठनों के कार्यकर्ता और कांग्रेस जन आवश्यक रूप से मौजूद रहेंगें।