सदर थाने में डमी अभ्यर्थी बनने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज,कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान आए थे पकड़ में-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिछले साल जून में आयोजित की गई प्री. डीईएलईडी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ा। जिसके बाद दोनो के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह दोनों आरोपी धोलपुर जिले के हैं। पुलिस ने धोलपुर के बड़ा गांव बगचोली निवासी अनिरुद्ध पुत्र साहबसिंह गुर्जर एवं तहसील राजाखेड़ा के सामलियापुरा निवासी सौरभ कुमार पुत्र मुकेश कुमार गुर्जर के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय अधिनियम 2022 घटित होना पाया गया है।

 

इसलिए उक्त आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर धोलपुर पुलिस अधीक्षक को आगामी कार्रवाई के लिए भिजवाई गई है। गौरतलब है कि 30 जून, 3024 को प्री. डीईएलईडी परीक्षा आयोजित की गई थी। आरोपी सौरभ कुमार गुर्जर व अनिरुद्ध गुर्जर की ओर से अन्य अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बन कर परीक्षा दी थी।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती-25 की बीकानेर में 13 सितंबर को परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अनिरुद्ध, जिसका परीक्षा केन्द्र राजकीय महारानी गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के सामने बीकानेर था। वहीं सौरभ कुमार का सेंट पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, पुरानी गिन्नाणी में परीक्षा केन्द्र था।

 

उच्च तकनीक से पता चला कि यह दोनों आरोपी पूर्व में वर्द्धमान ओपन विश्विविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा में यह अभ्यर्थी अन्य किसी नाम से शामिल हुए थे। उक्त परीक्षा आयोजन के लिए अनुबंधित एजेंसी की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसी रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपी प्रथमदृष्टया संदिग्ध पाए गए। जांच की तो दोनों आरोपी 30 जून, 3024 को हुई प्री. डीईएलईडी परीक्षा में अन्य अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देना पाया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!