You are currently viewing भैरूजी दर्शन कर लौट रही बाइक ट्रक से टकराई,दपंति सहित तीन घायल-Accident News 

भैरूजी दर्शन कर लौट रही बाइक ट्रक से टकराई,दपंति सहित तीन घायल-Accident News 

Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भैरूजी दर्शन कर लौट रहे तीन लोगों की बाइक का हादस हो जाने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। घटना चुरू के भादसर गांव की है। जहां पर कोहिणा निवास तीन लोग बाइक पर तोलियासर भैरूजी दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। जिसके चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गयी।

 

जिससे बाइक पर सवार गजानंद,उसकी पत्नी और छोटा भाई पवन कुमार गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को 108 एंबुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में तीनों घायलों का डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।