रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बीकानेर के युवक ने की अपील,देखें वीडियो-Bikaner News

Bikaner News पढ़ाई के लिए गया लेकिन उतार दिया युद्ध में,बताया जान को खतरा
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। जिसके चलते रूस और यूक्रेन में बड़े स्तर पर नुकसान हो चुका है लेकिन फिर भी वर्षो से यह युद्ध जारी है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बोलेने वाला युवक बीकानेर जिले का है।

 

अरजनसर का रहने वाले अजय गोदारा पिछले साल ही नवंबर में रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गया था। इसी बीच उसे और उसके दोस्तों को रूसी सरकार ने एक ट्रेनिंग के लिए भेजा। वहीं से उन्हें युद्ध के लिए रवाना कर दिया गया। अजय का दावा है कि उसके कुछ दोस्त अजय, संदीप, विजय, अंकित को भी सेना में शामिल किया गया है।

 

अजय ने एक वीडियो जारी करके बताया कि वो वर्तमान में रूस के बजाय युक्रेन में है। तीन महीने ट्रेनिंग लेने की बाध्यता बताते हुए कहा कि हर हाल में युद्ध के मैदान में उतरना होगा। सभी को घर वालों से बात करने का एक अवसर दिया गया था। नौ भारतीय स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। जब ट्रेनिंग लेने से मना किया तो रूसी सेना के जवानों ने साफ कह दिया कि आप यूक्रेन की जमीन पर हो। आगे कोई सुनने वाला नहीं है, एक बार परिवार से बात कर लो। अजय ने वीडियो के अंत में आशंका जताई कि हो सकता है कि ये हमारा लास्ट वीडियो हो।

वीडियो में युवक कह रहा है कि
पांच दिन के बाद मैं एक ट्रक में आया हूं। हमारे ऊपर हवाई फायर हुए हैं। मिसाइलें दागी गई है। हम चार बंदे थे, जिसमें एक तो वहीं खत्म हो गया। दो भाग गए और मैं रास्ता भटक गया। आठ दिन के बाद मेरी बटालियन के बंदों ने ढूंढकर अब सेना पुलिस को सौंपा है, जो अभी सेलिडोज सिटी के अंदर है। ये सिटी भी युक्रेन में है। ये जगह तो युक्रेन की है लेकिन रूस ने कब्जा कर रखा है। अभी तय नहीं है कि मुझे वापस आगे भेजेंगे या यहीं पर रखेंगे। मैंने यहां बयान दिया है कि हमारे साथ धोखा हुआ है। हमें बोला कुछ गया था, कराया कुछ और जा रहा है।

 

वीडियो सामने आने के बाद से ही अजय और उनके दोस्तों के परिवार सदमे में है और भारत सरकार से लगातार अपील कर रहे है कि जल्द से जल्द अजय को वहां से छुड़वाकर बीकानेर लाया जावे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!