Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कैंपर में डालकर ले जाने और मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में खिदरत निवासी मदन गोपाल ने अभिषेक,सचिन,विकास,दिनेश व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना भुट्टों के चौराहे की बतायी गयी है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसे कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की और जेब से 21 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।