Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो और स्कूटी पर आए एक दर्जन के करीब लोगों द्वारा लाखों की लूट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में महेन्द्र सियाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह करीब तीन वर्षों से श्री महादेव कॉटन फैक्ट्री में मुनीम का कार्य करता है।


रात करीब 11 बजे के आसपास नारायणसिंह बोलेरो कैंपर में अपने साथियों उगमसिंह, भोमसिंह, दयालसिंह, रतनसिंह व अशोकसिंह (स्कूटी पर) के साथ दोबारा फैक्ट्री पहुंचा। गेट खोलने से मना करने पर बोलेरो से टक्कर मारकर गेट गिरा दिया गया। आरोपी बोलेरो लेकर अंदर घुसे और कुचलने की कोशिश की। बाद में सभी आरोपी भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर बोलेरो लेकर लौटे और इस बार पिस्तौल, तलवारें और लाठियां लेकर फैक्ट्री में घुस गए।
आरोपियों ने फैक्ट्री की लाइट बंद करवाई और धमकाते हुए ऑफिस में रखी 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। साथ ही फैक्ट्री में आग लगाने की भी योजना बना रहे थे। इसी दौरान सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर बोलेरो छोड़कर फरार हो गए।






