Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस को देखकर शराब छोड़ भाग जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रीय एरिया रानी बाजार में 7 दिसंबर की शाम को करीब 5 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में सलीम नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को भनक लगी थी कि व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम जब सूचना पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर शराब मोके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 32 पव्वे देशी शराब के जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।





