Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पांच साल के मासूम और विवाहिता की पानी में डूबने से मौत हो जाने की दुखभरी खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेनीसर रोही की है। जहां पर बीती रात को पांच वर्षीय मासूम और विवाहिता डिग्गी में गिर गए और दोनो की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बेनीसर की रोही में काश्तकार किसान कालूराम मेघवाल निवासी लिखमीसर उत्तरादा की ढाणी में रात करीब नौ बजे उसकी पत्नी 25 वर्षीय लिछमा अपने पांच साल के बेटे अंकित के साथ खुली डिग्गी में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर करीब दस बजे श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव डिग्गी से निकलवाए व उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है।