राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्नोई महासभा के आव्हान पर आज बीकानेर बंद रहा। विभिन्न क्षेत्रो में युवाओं की टोलियों ने लगातार निवेदन और अनुरोध के जरिये व्यापारियों से समर्थन मांंगा और बाजार बंद करवाया। इसी कड़ी में चुंगी चौकी क्षेत्र में युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता एक्टिव रहे। युवा कांग्रेस से जुड़े विष्णु रॉड के नेतृत्व में लगातार युवाओ नेंं बंद को लेकर मोर्चा संभाले रखा। इस दौरान चुंगी चौकी क्षेत्र में विष्णु रॉड मामा,उमेश सियाग,मनोज कुकणा,दिनेश जांगिड़,अकिंत विश्नोई,विष्णु गोदारा,राकेश तर्ड सहित अनेक युवा शामिल रहें। बता दे कि बीकानेर बंद को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने कल बुधवार केा ही समर्थन का एलान कर दिया था।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment