Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के सवालखी तलाई के पास वाल्मीकि मोहल्ला में 9 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में वाल्मीकि मोहल्ला बान्द्रा बास निवासी गोविंदराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा 41 वर्षीय मुकेश जो कि अपनी पत्नी,बच्चों के साथ अलग रहता था। परिवादी ने बताया कि 9 अगस्त की शाम को खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवादी ने बताया कि परिजनों को सूचना मिली तो बेटा,जवाई पहुंचे और दरवाजा तोड़ाकर निकाला। जब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।