social media राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने नई तैयारी कर ली है। एआई के जरिए यूजर्स की उम्र का पता लगाया जाएगा। यूट्यूब ने बच्चों खास तौर पर टीनएजर्स को अकाउंट बनाने से रोकने के लिए यह नया टूल डेवलप किया है। इस टूल के जरिए बच्चों की उम्र का अंदाजा लगाया जा सकेगा ताकि वो झूठी उम्र दर्ज करके बड़ों वाले कंटेंट न देख पाएंगे। यूट्यूब का यह नया सिस्टम कम उम्र के बच्चों द्वारा गलत उम्र दिए जाने वाली चालाकी को आसानी से पकड़ लेगा।
हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब इस टूल को 13 अगस्त को रोल आउट करने जा रहा है। इसे पहले बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा, जिसका टेस्टिंग पूरा होने के बाद इसे फुल फ्लेज रोल आउट किया जाएगा। कई देशों की सरकारें टेक कंपनियों से ऑनलाइन सेफ्टी पॉलिसी को बेहतर करने के लिए कहा गया है ताकि बच्चे इसका दुरुपयोग न कर सके। यूट्यूब का एआई अगर यह पता लगाता है कि यूजर की उम्र 18 साल से कम है तो फिर उस अकाउंट पर कुछ रिस्ट्रिक्शन लागू हो जाएगी ताकि वो बड़ों वाले कंटेंट न देख पाएं।