Bikaner News ऐतिहासिक द्धार के हाल बेहाल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऐतिहासकि द्वार इन दिनों बदहाली की अगार पर है। बात जूनागढ़ किले के सामने से पब्लिक पार्क गेट की है। रियासत काल से बना ये गेट इन दिनों अपने बुरे हाल में है। बीते लंबे समय से इस बेरिकेड़ लगा रोक दिया गया है। कई मर्तबा टेंडर और निरीक्षण हुए लेकिन हाल जस के तस बने हुए है। हर आने जाने वाला नेता और अधिकारियों को कोसते हुए इस गेट को देखते हुए चले जाता है।



ऐसे ही शहर के जागरूक पेंटर भूरमल सोनी ने गेट भी बोलता है उसकी भावनाएं व्यक्त की हे। जिसका पोस्टर गेट के ठीक ऊपर लगाय गया है।
जिसमें लिखा गया है कि में रियासत कालीन गेट हूंू, लंबे समय से मेरी हालत ऐसी है मेरे दो साथी गेट निर्बाध रूप से आवागमन में सक्रीय है-सांसद,नेता,मंत्री,एमएलए,कलक्टर की आंखो का तारा-वकील-अधिकारियों की नजर मुझ पर नहीं पड़ी। दीपावली पर प्रशासन ने पूरा शहर जगमग कर दिया लेकिन में अभागा मुंह ताक रहा हूं।

आगे लिखा गया है कि शासन चाहे तो रातों रात मुझे बेरिकेड़ से मुक्त कर सकता है । कई पत्रकारों ने मेरी व्यथा को छापा भी था।
4 नवंबर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के कारण मुझे कुछ उम्मीद हुई है कि सुचारू यातायात में भागीदारी मिल सके ताकी में आपकी रियासतकाल की प्रीत निभा सकूं।



