राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बीकानेर का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह कल देव उठनी एकादशी को बीकानेर के पुष्पवीर रिसॉर्ट नोखा रोड में होगा कार्यक्रम संयोजक जगदीश उपाध्याय ने बताया कि आयोजन में साफा माला मंच प्रतिबंधित रहेगा और कार्यक्रम में गुर्जरगौड़ समाज के बंधुओं संत महात्मा और नेताओं एव प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में आयोजन समिती किसी प्रकार की बान और उपहार नहीं लेगी सभी अतिथियों का अभिवादन बिना माला साफा पहनाए किया जाएगा इस आयोजन में तुलसी विवाह भी किया जाए








