Crime Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने की खबर सामने आयी है। घिनौनी वारदात के बाद परिवार भी सदमे में है। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में पीडि़ता की माँ ने बेटी के बायोलॉजिकल पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। मां ने थाने में शिकायत दी है। घटना 31 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मां ने बताया-उसने अपने जेठ के बेटे की बेटी को जन्म से ही गोद ले रखा है।
31 अक्टूबर को उसकी बेटी अपने बायोलॉजिकल पिता के घर के आगे से निकल रही थी। इस दौरान आरोपी ने सरसों का कट्टा रखवाने के लिए मेरी बेटी को अंदर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।








