Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज बीकानेर में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयेाजित किया गया। मेडिकल कॉलेज पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यह मैराथन शुरू हुई। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विधायक जेठानंद व्यास,जिलाअध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित अनेक नेता दिखाई दिए।


इस दौरान मीडिया से बातचीत हुए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरदार साहब के प्रयासों से ही भारत एक हुआ है। उनकी जन्मजयंती को पूरे देश में उत्साह के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी को एक रहते हुए देश,समाज के विकास पर जोर देना है।
विधायक जेठानंद व्यास ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरदार पटेल को याद किया। इस दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए विधायक व्यास ने कह कि में और अर्जुनराम एक ही है और एक साथ है। जब दूरियोंं को लेकर पूछा गया तो विधायक ने कहा कि ये तो भ्रम है लेकिन हम वर्षो से साथ है और एक है।
इस दौरान विधायक ने मैराथन के एक वाकिए का जिक्र करते हुए कहा कि हम मैराथन में साथ थे इसी दौरान मंत्री जी आगे चले गए तो में भी आगे आया लेकिन फिर पता चला कि मंत्री जी पीछे है तो में रूक गया और फिर साथ चले। मैराथन के दौरान विधायक व्यास और मंत्री मेघवाल एक-दूसरे के हाथ थामे हुए चलते हुए दिखाई दिए।






