cyber crime राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन देखकर विदेश जाने की आश लगाए एक युवक के साथ लाखों की ठगी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से जुड़ी है। जहां पर युवक ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर विदेश जाने के लिए कॉल किया और ठगी का शिकार हो गया।


इस सम्बंध में पंजाब निवासी पीडि़त सुखदेव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्वास्तिक इमिग्रेशन का विज्ञापन देख कॉल किया था। हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ अमरप्रीत सिंह ने झांसा देकर 9.65 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रीतम सिंह ने उसे श्रीगंगानगर स्थित गांधी पार्क के पास अपने ऑफिस बुलाया। आरोपी ने यहां जॉर्जिया, साइप्रस, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, आयरलैंड और न्यूजीलैंड में वर्क परमिट पर भेजने का लालच दिया।
सुखदेव सिंह ने जब आरोपी से कहा कि उसके पास पैसे कम है तो आरोपी ने सुखदेव सिंह से कहा- पैसे की चिंता मत करो, मैं पहले सिर्फ वीजा-टिकट का खर्चा लूंगा। इसके बाद विश्वास में आकर सुखदेव ने स्वास्तिक इमिग्रेशन के बैंक अकाउंट में 4 लाख 65 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। फरवरी 2025 में आरोपी ने युवक को फिर ऑफिस बुलाया और फर्जी वीजा-टिकट दिखाकर 5 लाख रुपए कैश ले लिए।
तब आरोपी ने कहा- वह (सुखदेव सिंह) 28 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट आ जाना, वहां वीजा-टिकट मिल जाएगा। जब सुखदेव 28 फरवरी को एयरपोर्ट पहुंचा तो आरोपी का फोन स्विच ऑफ था। कई कॉल्स के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद युवक जब वापस श्रीगंगानगर ऑफिस आया तो ताला लटका मिला।
युवक ने शिकायत में बताया- आज तक न तो आरोपी का ऑफिस खुला और न ही फोन ऑन हुआ। इसके बाद सुखदेव सिंह कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसे पंजाब का रहने वाला कहकर शिकायत लेने से मना कर दिया। इस पर युवक ने एसपी को शिकायत दी। इसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।






