Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के शूटर सहित 6 गुर्गेा को पकड़ा है। वहीं एक नाबालिग को भी दस्तयाब किया है। आईजी हेमंत शर्मा व एसपी हनुमानगढ़ हरिशंकर द्वारा नशा,तस्करी,अवैध मादक पदार्थो से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभिायान के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने कार्रवाई की है।


गोगामेड़ी पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा,वीरेन्द्र चारण से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों को सूचना मिली थी कि विकास क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीमों ने गांव रामगढ़ के पास सड़क किनारे संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जो कि पुलिस टीम देखते ही इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से कुल सात को काबू में किया। पुलिस ने मौके से विकास,राजेश,राजूराम,रूपेन्द्र,मुकेश,पार्थ राठौड़ को गिरफ्तार किया है।
वहीं एक नाबालिग को दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन विदेशी पिस्टल,दो खाली मैग्जीन,70 जिंदा कारतूस जब्त किए है। पुलिस के अनुसार विकास उर्फ राजू के खिलाफ पूर्व में हत्या,मारपीट,आम्र्स,फिरौती,लूट जैसे कई मामले दर्ज है।






