लोक परिवहन की बस ने कार को मारी टक्कर,ड्राइवर फंसा गाड़ी,1 की मौत,4 घायल-Accident News 

Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे पर देर रात को लोक परिवहन की बस और कार में भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। वहीं चार घायल हो गए है। घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर की है। जहां पर भारतमाला नेशनल हाईवे-911 पर चक 73 एनपी के पास की है। जहां पर लोक परिवहन बस और कार की भिड़ंत में पांच घायल हो गए। समेजाकोठी पुलिस ने अपनी गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज शुरू किया गया।

 

ये सभी डेरा सच्चा सौदा 26 पीएस से कार में सवार होकर सलेमपुरा जा रहे थे। जब कार भारतमाला रोड पर चक 73 एनपी के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तब सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का ड्राइवर वाहन के अंदर ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। चरणजीत कौर पत्नी सतपाल को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!