राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गांव सिरसला के पास की है। जहां पर तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार का टायर अचानक निकल जाने से गाड़ी पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार लोग गांव रतनपुरा से फतेहपुर बकरी देखने के लिए जा रहे थे। सिरसला गांव के पास जब वे जा रहे थे, तभी दौड़ती फॉरच्यूनर का टायर निकल गया। इससे कार असंतुलित होकर पलट गई। एक साथ छह घायलों के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तुरंत एकत्रित हो गए। अस्पताल के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।