Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संसद में मानसून सत्र जारी है लेकिन इसी बीच राजस्थान के सियासी हलकों में सियासत तेज हो गयी। दरअसल संसर परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के चलते सियासी हलचल तेज हो गई।
सूत्रों ने बताया कि राजे की पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। दोनों के बीच करीब 20 मिनट से अधिक संवाद चला। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे की जानकारी भी मोदी को दी है। यूं तो पीएम मोदी और राजे की मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रमों में होती रहती है, लेकिन करीब सात माह बाद अलग से दोनों की मुलाकात हुई है।
इससे पहले पीएम से राजे की 20 दिसबर 2024 को नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी। हालांकि इस मुलाकात के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है। सोशल मीडिया पर भी राजे की पीएम से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है।