Weather update गर्मी से राहत का आया मैसेज
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे गर्म हवाओं से आमजन की दिनचर्या अस्त-व्यस्त सी हो गयी है। कल 25 मई से नौपता शुरू होने को है। वहीं 24 मई की शाम को करीब 8 बजे आमजन के मोबाइल पर गर्मी से राहत के संकेत मिल रहे है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की और से यह संदेश आमजन के मोबाइल पर आया है। जिसमें बताया गया है कि अगले तीन घंटो में बीकानेर,चुरू,डीडवाना,कुचामन,जैसलमेर,जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण,नागौर,फलौदी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली चमकने,धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। बता दे कि देर शाम को पाकिस्तान की और से धूल भरी आंधी उठी है। जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
