प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ईजीवे में 11वीं,नीट और जेईई के बैच होंगे 3 से शुरू- Education News

Education News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ईजीवे में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी हेतु एक नए बैच का शुभारंभ 3 अप्रैल से होने जा रहा है। इस बैच में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भौतिक विज्ञान के शिक्षक रविरंजन बोथरा , अपनी इनोवेटिव तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थियों को सरल और प्रभावी ढंग से अध्यापन कार्य करवाएंगे। नीट परीक्षा में भौतिक विज्ञान को प्राय: एक चुनौतीपूर्ण विषय माना जाता रहा है, जिसमें सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का नीट में चयन सुनिश्चित हो जाता है। ऐसे अनेक विद्यार्थी थे जो भौतिक विज्ञान के प्रति निराशा से ग्रस्त थे, लेकिन बोथरा सर के मार्गदर्शन में उन्होंने इस विषय पर विजय प्राप्त की और आज वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं।

 

बोथरा सर के अनुसार, उनके विद्यार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करते हैं। उनकी शिक्षण शैली ऐसी है कि विद्यार्थियों को विषय से संबंधित घटनाएँ प्रत्यक्ष रूप से घटित होती प्रतीत होती हैं, जिससे उनकी अवधारणाएँ (कांसेप्ट्स) पूर्णत: स्पष्ट हो जाती हैं और विषय का कोई भी पहलू अस्पष्ट नहीं रहता। इसी कारणवश, उनके विद्यार्थियों को कभी भी किसी प्रकार का भ्रम (कंफ्यूजन) नहीं होता है। इसका लाभ यह होता है कि अत्यंत सीमित सूत्रों के माध्यम से ही जटिल से जटिल प्रश्नों को भी सरलता से हल किया जा सकता है, और ये सूत्र भी रटने की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वे स्वत: ही स्मरण हो जाते हैं। यह वह विधि है जिससे विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। इसका एक अतिरिक्त लाभ यह भी है कि अत्यंत कठिन और विस्तृत प्रश्नों को भी बिना किसी सूत्र के, मात्र एक या दो पंक्तियों में हल किया जा सकता है, जिसे वे ‘ट्रिक’ कहते हैं।

 

बोथरा सर ने आगे बताया कि वे स्मार्ट बोर्ड का उपयोग करते हैं, जिससे चित्रों के माध्यम से विषय को प्रभावी ढंग से समझाया जा सकता है और लगभग 50 प्रतिशत समय की बचत होती है। इससे जटिल अवधारणाओं को समझाने के लिए अधिक समय उपलब्ध होता है और कक्षा में ही दस गुना अधिक प्रश्न हल किए जा सकते हैं। स्मार्ट बोर्ड पर प्रस्तुत सामग्री की क्कष्ठस्न विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
सभी कक्षाएँ रिकॉर्ड की जाती हैं, जिससे अनुपस्थित रहने की स्थिति में विद्यार्थी रिकॉर्डिंग के माध्यम से कक्षा को पुन: देख सकते हैं। प्रतिदिन पढ़ाए गए विषयों पर उसी दिन एक संक्षिप्त परीक्षा आयोजित की जाती है, जिससे विद्यार्थियों का पुनरावलोकन (रिवीजन) हो जाता है।
प्रत्येक रविवार को दो परीक्षाएँ होती हैं, एक सरल प्रश्नों की और दूसरी कठिन प्रश्नों की।

 

वे सीमित संख्या में ही विद्यार्थियों को प्रवेश देते हैं। उनके विद्यार्थियों का आधार इतना मजबूत होता है कि वे अपनी संस्था में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ही 12वीं कक्षा में प्रवेश देते हैं, किसी नए विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाता।
बोथरा सर का दावा है कि शिक्षण तकनीक के मामले में उनकी संस्था देश की किसी भी अन्य संस्था से कहीं आगे है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर संपर्क करें:
8005816690, 9351959448, 9214041456

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!