Education News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। झालावाड़ में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर है। जर्जर हालात में चल रहे स्कूलों को लेकर लगातार कार्रवाइ की जा रही है। इसी कड़ी में बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने भी विधायकों को स्कूला कें मरम्मत को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद आज बीकानेर पश्चिम विधायक की अभिशंसा पर चार स्कूलों के मरम्म और रखरखाव के लिए राशि स्वीकृत की है।
विधायक व्यास ने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के तहत जारी अधिसूचना में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के 4 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों के लिए कुल 43 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भीनासर स्थित बांठिया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर स्थित रावतमल बोथरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर बास स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा नथूसर गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मरम्मत एवं निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।