राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीते करीब 12 घंटो से मौसम एकदम से बदल सा गया है। रविवार की देर रात को बीकानेर के शहरी क्षेत्र में कुछ मिनटों के लिए बूंदबादी हुई। वहीं नोखा,लूणकरणसर में भी हल्की फुंहारे हुई। देर रात को हुई हल्की बूंदाबादी के बाद अलसुबह भी मौसम में नमी देखी गयी। अलसुबह ठंडी हवाओं का दौर चला और मौसम सर्द हो गया। शहर में भी रूक-रूककर हल्की बंूदाबादी जारी है।
वहंी मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 10 जिलों में आज बादल छाए रह सकते हैं। दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर आज ही रहेगा। कल से आसमान साफ हो जाएगा। उधर, आज 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
24 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है।
बीकानेर में बदला मौसम,बारिश को कोहरे का अलर्ट
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment