मारकर प्लास्टिक के कट्टे में डाला और ले गए 300 किमी दूर

माँ और सौतेले पिता पर चार साल की बेटी की हत्या का आरोप
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। चार साल की बच्ची को मारकर प्लास्टिक के कट्टे में डालने और अलमारी में रखने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर से जुड़ी है। जहां पर बच्ची की माँ और सोतेले पिता ने बेरहमी से मार कर प्लास्टिक के कट्टों में डाल दिया। शव ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के कट्टे में डालकर 300 किलोमीटर दूर बारां जिले में अपने गांव ले गए।

 

बदबू उठने पर घर की अलमारी में छिपा रखा मासूम का शव बारां की भंवरगढ थाना पुलिस को मिल गया। जयपुर के मुहाना थाने में मृतक बच्ची के दादा ने हत्यारे बेटे-बहू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भवरगढ़ के जेतपुरा निवासी जयराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुहाना इलाके में रहकर उनका बेटा महावीर मजदूरी का काम करता है। करीब 7 महीने पहले नाते से उसने टोंक निवासी रोशन कुमारी से दूसरी शादी की थी। रोशन कुमारी के पहले पति रवीन्द्र से 4 साल की बेटी इशिका भी साथ रहती थी।

 

पिता जयराम ने बताया- 30 मई को शाम करीब 5 बजे बेटा महावीर मेरे पोते नवीन के साथ घर पर आया था। घर पर उसकी गैरमौजूदगी में महावीर शराब के नशे में घर में तोडफ़ोड़ कर चला गया। रात करीब 11 बजे घर पहुंचने पर पोता नवीन घर पर मिला। रात को पोते के साथ वह सो गया।

शनिवार सुबह करीब 8 बजे उठने पर कमरे में रखी लोहे की अलमारी से बदबू उठ रही थी। अलमारी को खोलकर देखने पर उसमें प्लास्टिक का कट्टा रखा था। बदबू उठने के साथ ही कट्टे से खून निकल रहा था। भवरगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर कट्टे को अलमारी से निकाला। कट्टा खोलकर देखने पर छोटी बच्ची इशिका की लाश मिली। पुलिस मामले की जंाच जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!