एक बार फिर से इस कस्बे में रूकेगी 4 ट्रेनें,खत्री,नाहटा और छलाणी के प्रयास लाए रंग-Bikaner News





Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से आने और जाने वाली 6 ट्रेनों के ठहराव की एक बार फिर स्वीकृति मिल गयी है। इसको लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधुवाद दिया है। बीकानेर आने और जाने वाली ट्रेने जो कि देशनोक में ठहरती थी,पिछले लंबे समय से बंद थी। जिसे एक बार फिर ठहराव की सहमति मिल गयी है।

HTML tutorial

 

इस सम्बंध में भाजयुमो के भवानी शंकर खत्री,पूर्व पार्षद कमल नाहटा,अरूण छल्लाणी ने केन्द्रीय मंत्री को 17 मई को पत्र लिखकर बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,अहमदाबाद जम्मू तवी एक्सपे्रस,भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस,यशवंतपुरा बीकानेर एक्सपे्रस,बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर पत्र लिखा था।

जिसके बाद अब बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिला,सिंकदाराबा-हिसाब एक्सप्रेस,साबरमती-जम्मू तवी एक्सप्रेस,जम्मू तवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिल गयी है। जिसके बाद भाजयुमो के भवानी शंकर ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का आभार जतााया है। खत्री ने बताया कि इससे देवी माँ करणी जी के दर्शन के लिए आने वाले हजारों दर्शनाथी और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!